Site icon 24 News Update

भारत विकास परिषद लेकसिटी उदयपुर का दायित्व ग्रहण समारोह

Advertisements


भाविप सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व सम्पूर्ण से कार्य करता है – राष्ट्रीय मंत्री जयराज आचार्य
उदयपुर
भारत विकास परिषद लेकसिटी, उदयपुर का दायित्व ग्रहण समारोह माछ्ला मगरा सामुदायिक भवन, उदयपुर में संपन्न हुआ । मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  उदयपुर ग्रामीण के लोकप्रिय विधायक  फूलसिंह मीणा थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा संरक्षक राव नरपतसिंह आसोलिया ने की। विशिष्ट  अतिथि   राष्ट्रीय मंत्री डॉ जयराज आचार्य ,रीजनल मंत्री संजीव भारद्वाज, दक्षिण प्रांत के अध्यक्ष गिरीश पानेरी,  जिला समन्वयक राकेश नंदावत  व विजय गोधा थे ।    सभी अतिथियों का उपरणा, स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।   स्वागत भाषण राकेश नदावत ने दिया। प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश पानेरी ने अध्यक्ष सुनील कुमार पामेचा, सचिव ललित चौधरी, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र पालीवाल को  एवं राष्ट्रीय मंत्री जयराज आचार्य ने  कार्यकारिणी को तथा   नए सदस्यो को रीजनल मंत्री संजीव भारद्वाज ने शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि जयराज आचार्य नू अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण की भावना से समाज में कार्य करता है । और परिषद में करीब 75 हजार परिवार सदस्य हैं ।संरक्षक नरपतसिंह आसोलिया ने   प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शाखा की विस्तृत जानकारी दी।।  उदयपुर विधायक ग्रामीण  फूल सिंह  मीणा ने  संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद लेकसिटी नऐ -नऐ  कीर्तिमान स्थापित कर रही है। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पवन कोठारी, शैलेंद्र जोशी ,मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया, संपर्क प्रमुख लक्ष्मी नारायण चौहान ,सह सचिव मुकेश कोठारी , महिला प्रमुख  पुष्पा  मारू, चंचल जोशी, विभिन्न प्रकल्प प्रभारी जितेंद्र बोर्दिया, मनीष ड़ाड ,त्रिलोक चौधरी ,कृष्णा दादरवाल को शपथ दिलाई। मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि आज सात नए सदस्यों ने लेकसिटी शाखा की सदस्यता ग्रहण की।   अध्यक्ष सुनील कुमार पामेचा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष भर नए-नए कार्य करके लेकसिटी शाखा को प्रांत में सर्वश्रेष्ठ शाखा का बनाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशांत व्यास, महासचिव मनीष तिवारी , विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, प्रताप सिंह  पोकरणा, बिना पोकरणा, अनूप खंडेलवाल, पवन कोठारी ,संगीता कोठारी ,देवेंद्र सिंह राठौड़, बिना राठौड़ , रमेश  मारू सहित   93 सदस्य उपस्थित थे। संचालन सचिव ललित चौधरी ने किया।

Exit mobile version