Site icon 24 News Update

भाजपा सरकार बनते ही घोषणा पत्र के अस्सी प्रतिशत वादे पूरे किए …..पिक्चर अभी बाकी है : हेमन्त मीणा, जो सलूंबर की जनता कहेगी वो हर काम होगा पूरा : हेमंत मीणा

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर : सलूंबर विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती शांता अमृत लाल मीणा के समर्थन में भाजपा के प्रभारी केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने शुक्रवार को बाबा मंगरी,वेशमा,मानपुर सुंडियावाडा, शोभावाडा, गांवों का दौरा कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की ।
प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा ने कहा की राज्य की भजन लाल शर्मा सरकार ने महज एक वर्ष में ही चुनावी घोषणा पत्र के अस्सी प्रतिशत वादे पूरे किए और विकास की पूरी पिक्चर बाकी हे । चार सालो में सलूंबर की जनता बोलेगी और काम होंगे ,सरकार केंद्र की मोदी सरकार के हर जनजाति गांव उन्नत गांव के संकल्प को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है ।
सलूंबर में भाजपा की विजय सुनिश्चित हे ओर विपक्षी कही मैदान में नही हे।
जनता ने एक बार पुनः कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए और विकास के लिए सलूंबर में कमल खिलाने का मन बना लिया है।
दौरे में आसपुर के पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा,जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी,मंडल अध्यक्ष भूरा भाई पटेल,पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर जोशी मौजूद रहे ।

Exit mobile version