24 न्यूज अपडेट. नेशनल डेस्क। दिल्ली भाजपा ने अपने एक्ट हैंडल पर एक पोस्टर शेयर किया है और केजरीवाल के बारे में लिखा है कि उनकी पूरी राजनीति हिंदू विरोधी रही है। उन्हें चुनावी हिंदू कहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में पुजारी-ग्रंथी योजना लॉन्च की थी। केजरीवाल ने कश्मीरी गेट के मरघट वाले बाबा के मंदिर में पत्नी के साथ दर्शन किए और पुजारी का पहला रजिस्ट्रेशन कराया। पुजारियों-ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए सैलरी देने का वादा किया गया है। भाजपा ने ट्विटर पर पोस्टर जारी किया व छोटा पंडित भूल भुलैया फिल्म के किरदार में दिखाया गया है जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा है जो खुद व उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे। मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले। जिसकी पूरी राजनीति हिंदू विरोधी रही, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई? केजरीवाल ने जवाब में कहा कि ’जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है, भाजपा वाले मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। क्या मुझे गाली देने से देश का फायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गालियां क्यों देते हो?’ इससे पहले अमित मालवीया ने कहा कि पिछले 17 महीनों से इमामों को तनख्वाह भी नहीं दी गई है, और वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली वाले जानते हैं कि हिंदू विरोधी आप की यह घोषणा भी केवल हवा-हवाई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.