
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। पूज्य सिंधी पंचायत निंबाहेड़ा, अखिल भारतीय महिला सिंधी समाज, श्री झूलेलाल चेरिटेबल ट्रस्ट एण्ड एज्युकेशन ट्रस्ट, श्री झूलेलाल नवयुवक मण्डल एवं भारतीय सिंधु सभा राजस्थान की ओर से भगवान श्री झूलेलाल जी की शोभायमान मूर्ति, रामदरबार, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, शिवलिंग, नन्दी एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना का तीन दिवसीय समारोह मंगलवार को संपन्न हुआ। नगर के आदर्श कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में परम पूज्य ठकुर सांई मनीषलाल साहिब सांई भरूचवारा वर्तमान गादेश्वर 26 वें वंशज झूलेलाल वरूणदेव मंदिर भरूच एवं निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी की उपस्थिति में हुआ। इससे पूर्व सोमवार को मण्डल पूजन व अभिषेक, अग्नि स्थापना के साथ यज्ञ प्रारंभ हुआ, जो सायं साढ़े 5 बजे तक चला। इसके बाद आरती व सभी मूर्तियों का पांच प्रकार का वास किया गया। जिसमें धान्य, फल, चावल, वनस्पति व वस्त्रा आदि से मंत्रोच्चार के साथ वास किया गया। मंगलवार को प्रात: 8 बजे से मण्डल पूजन एवं अभिषेक हुआ। तत्पश्चात प्रात: 10 बजे से हवन यज्ञ प्रारंभ हुआ। जिसमें शिवजी, राधाकृष्ण और रामदरबार का वैदिक यज्ञ किया गया। पांच वैदिक ब्राह्मणों की उपस्थिति में विधि विधान से यज्ञ संपन्न हुआ। तत्पश्चात मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। साथ ही मंदिर पर सांसद सीपी जोशी की उपस्थिति में कलश स्थापना एवं ध्वज पताका चढ़ाई गई। पूर्णाहुति के बाद महाआरती की गई। जिसमें पूर्व मंत्री व विधायक कृपलानी, ठकुर सांई मनीषलाल साहिब सहित समाजजन व पूर्व विधायक अशोक नवलखा, एसडीएम विकास पंचौली, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी उपस्थित रहे। मुख्य संयोजक पूरणमल दातवानी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उदयपुर, अहमदाबाद, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, छोटीसादड़ी सहित दूर दराज से धर्मप्रेमी व समाज के रमेश आहूजा, शत्रुघ्न ओटवानी, शंकर श्यामनानी, नितिन ओटवानी, राजेश बहरानी, तरूण सुंदररानी, विनीत कृपलानी, मनीष ओटवानी, मनीष आहूजा, रवि कृपलानी, पूरण बदलानी, सुनील खानचंदानी, पुरूषोत्तम गिडवानी सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने कार्यक्रम में पहुंचकर धर्मलाभ प्राप्त किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.