Site icon 24 News Update

भगवद गीता परमात्मा का अमर संगीत – सन्तोष दीदी

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट. उदयपुर। 5 दिसंबर। मानव मन के आरोहण और उत्प्रेरणा के संदेश  की गूढ़ प्रेरणा भगवद गीता में निहित है  ।जो  सर्वकाल में सर्वधर्म, सभी वर्ग, सभी आयु वर्गों के लिए उपयोगी है। मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि सेक्टर 4 स्थित चिंतामणि कोचिंग क्लासेस में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गीताव्रती संतोषदीदी ने सफलता हेतु गीता के स्वधर्म सिद्धांत को बतलाते हुए कहा कि संघर्ष की स्थिति में अपने अंदर से आने वाली अंतर्मन की आवाज को सुनो और लक्ष्यप्राप्ति  के लिए कर्मनिष्ठा से  सतत रूप से लग जाओ। निश्चित रूप से सफलता आपके साथ होगी। प्रतिदिन ध्यान और  अभ्यास से योग्य बनने के लिए बारम्बार अभ्यास से दुर्गम लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है । गीता जयंती आयोजन समिति द्वारा चलाए जा रहे गीता ज्ञान व्याख्यान वाला श्रृंखला के अंतर्गत कार्यक्रम के आरंभ में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश पालीवाल ने प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले रहे विद्यार्थियों को गीता से प्रेरणा लेकर  सफलता प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण स्टडी टिप्स दिए। गीता साधक सुभाष चंद्र मेहता ने ओंकार प्रार्थना और सामूहिक ज्ञान का अभ्यास करवाया।  आभार गीता साधक नवनीत भट्ट ने ज्ञापित किया।

Exit mobile version