कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। बिनोता-विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय 17 वर्षीय छात्र वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फाचर अहिरान में आयोजित हुई जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडला चारण की टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोरिया टीम को 6 विकेट से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।टीम प्रभारी लोकेश कुमार भट्ट एवं सहायक टीम प्रभारी सत्यनारायणदान चारण ने बताया कि टीम के कप्तान पुष्पदान चारण को बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रवीद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि उक्त जिला स्तर पर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेगी।मण्डला चारण टीम के ब्लॉक स्तर पर प्रथम रहने पर समस्त खिलाड़ियों का स्टॉफ के कार्मिक गण विद्यार्थियों, ग्रामीणजनों वह जन प्रतिनिधियों ने विद्यालय व गांव में स्वागत कर अग्रिम शुभकामनाएं दी गई। विजेता टीम का स्टाफ के प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह सिसोदिया व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर योगेश कुमार कडे़ला अब्दुल सत्तार मोतीलाल मीणा ऋचा नायक हरिकिशन अहीर मोहसिन खान नवनीत गहलोत लोकेश कुमार भट्ट रामेश्वरलाल यादव लोकेंद्र सिंह रजनी शर्मा,सुनीता जैन,मदनलाल,पवनकुमार, लक्ष्मणदान चारण, सत्यनारायणदान चारण,सागर चारण सहित पूर्व उप प्रधानाचार्य डॉ हीरालाल लुहार, वरिष्ठ सहायक राजुलाल मीणा तथा गांव के सरपंच पूजा कुंवर चारण उप सरपंच आईदान गढ़वी,पूर्व उपसरपंच गणेशदान चारण पीटीए अध्यक्ष देवकरण दान चारण समाजसेवी बद्रीदान चारण, जीएसएस अध्यक्ष पितराज चारण उपाध्यक्ष बगदीराम शर्मा,एसएमसी अध्यक्ष देवीदास चारण ,सीपी चारण,नारायणगिरी, नवल कुमार गुंवार, सहित ने गौरवमय उपलब्धि पर खुशी के साथ खिलाड़ियों का उपरणा से सम्मान किया गया।
बिनोता-ब्लॉक स्तर पर 17 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंडला चारण की विजेता टीम के खिलाड़ियों को ऊपरना द्वारा सम्मानित करते हुए।

