Site icon 24 News Update

ब्लॉक निम्बाहेड़ा के बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु बालको से सकारात्मक सम्पर्क दूसरे दिन भी जारी रहा

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा . जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मूंदड़ा एवं उनकी टीम द्वारा दूसरे दिन बडौली माधोसिंह, धीनवा व जावदा के बोर्ड परीक्षार्थियों से सम्पर्क कर प्रेरणादायी संबलन प्रदान किया ।

मूंदड़ा व उनकी टीम ने विद्यार्थियों के ज्ञान के स्तर को परखा एवं अभिभावकों से अध्ययन के लिए सही संसाधन एवं सकारात्मक माहौल प्रदान करने के लिए कहा।टीम मेंअनिल चेलावत प्रधानाचार्य माँगरोल,रामेश्वर लाल मेघवाल व्याख्याता बडौली माधोसिंह,जय सिंह व्याख्याता बडौली माधोसिंह,बंशी लाल सुथार व्याख्याता जावदा,रतन लाल सरगरा व्याख्याता जावदा,प्रकाश चन्द्र जांगिड़ अध्यापक,लक्ष्मी लाल मेनारिया वरिष्ठ अध्यापक भावलिया सम्मिलित रहे।

सभी ने बालको को तनावमुक्त होकर मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी ।अभिभावकों ने भी बालको को हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया ।

बालको ने भी सर्वोच्च अंको से उतीर्ण होने का विश्वास व्यक्त किया ।

DEO अरविंद मून्दड़ा ने 100 में से 100 नंबर लाने पर 1100/ रुपये प्रति विषय देने की घोषणा की ।

सम्बलन से बच्चों में नया जोश व उत्साह का संचरण दृष्टिगत हुआ ।

साथ ही एकलव्य ज्ञान केंद्र जावदा का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां उपस्थित युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी पर बात कर उत्साह वर्धन किया गया।

Exit mobile version