24 न्यूज अपडेट उदयपुर। पुलिस ने 2 करोड़ का अवैध डोडा चूरा पकड़ा है। चित्तौड़गढ़ के विशेष पुलिस टीम तथा कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप गाड़ी से करीब दो करोड़ रुपए की कीमत का 13 क्विंटल 7 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त किया जिला। विशेष पुलिस टीम तथा शहर कोतवाली पुलिस ने सेमलपुरा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान सूचना पर कार्रवाई की। अभयपुर घाट क्षेत्र से एक बोलेरो पिकअप भारी मात्रा में डोडा चूरा लेकर आ रही है। यह समाचार मिले सेमलपुरा चौराहे पर नाकाबंदी की गई। महाराष्ट्र पासिंग पिकअप बोलेरो हाईवे की तरफ से आते हुए नजर आई पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया। गाड़ी असंतुलित हो गई तथा रोड के किनारे उतर गई वह पेड़ से टकरा गई। मौके से चालक व खलासी जंगल की तरफ भाग गए। पिकअप की तलाशी लिए तो 65 थैलों में कुल 13 क्विंटल 7 किलोग्राम आवेध डोडा चूरा पाया गया एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बोलेरो से 2 करोड़ का अवैध डोडा चूरा पकड़ा

Advertisements
