24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। डूंगरपुर में मानसून का महापड़ाव जारी है। धंबोला और वेंजा में 24 घंटे में रिकॉर्ड साढ़े 5 इंच बारिश दर्ज की गई है। रुक-रुक कर कभी तेज, कभी हल्की और रिमझिम बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में धंबोला और वेंजा में रिकॉर्ड साढ़े 5 इंच बारिश दर्ज की गई। बारिश से छोटे एनिकट लबालब हो गए हैं। बांध तालाबों में भी पानी आवक बढ़ी है। डूंगरपुर में शनिवार से ही बरसात का दौर चल रहा है। बरसात की वजह से खेत पानी से लबालब हो गए हैं, कुछ एनिकट छलकने लगे हैं।जन जन की आस्था के केंद्र बेणेश्वर धाम पर पिछले 18 घंटे से संपर्क टूटा हुआ है, धाम टापू बन गया है। धाम पर सोम, माही और जाखम नदियों का पानी तीनों पुलों पर वेग के साथ बह रहा है। साबला, वालाई और बांसवाड़ा पुलिया पर 2 से 3 फीट तक का पानी बह रहा है। बेणेश्वर पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। धाम पर पुजारी सहित कुछ व्यापारी रुके हैं। सभी लोग सुरक्षित हैं और उनके लिए खाने पीने के तमाम इंतजाम धाम पर किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन की ओर से भी तीनों पुलों पर लोगों को अलर्ट किया गया है। डूंगरपुर जिले में मंगलवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटों में औसत ढाई इंच (67 एमएम) बारिश रिकॉर्ड की गई है। सबसे ज्यादा धंबोला में साढ़े 5 इंच (140 एमएम) बरसात हुई है। वहीं वेजा सवा 5 इंच (135 एमएम), चिखली में 85 एमएम, ओबरी में 80 एमएम, गलियाकोट में 70 एमएम, गामड़ी अहाड़ा में 64 एमएम, फलोज में 61 एमएम, देवल में 60 एमएम, डूंगरपुर में 59 एमएम, सागवाड़ा में 54 एमएम, आसपुर में 33 एमएम, गणेशपुर में 50 एमएम, बनकोड़ा में 44 एमएम, साबला में 52 एमएम, निठाउवा में 25 एमएम बारिश दर्ज हुई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.