श्री जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मुहिम का शुभारंभ
-अभियान मेवाड से शुरु होकर राज्य के अन्य हिस्सों में भी चलेगा: आकाश बागडी
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। बेटियां अपनी उडान को बहुत उंची रखे। बेटियां मजबूत होगी तो पूरा परिवार, समाज और देश मजबूत होगा। बेटियों को सिर्फ सुरक्षा और स्वतंत्रता देने की आवश्यकता है। यह सब हुआ तो वे खुद पंख लगाकर उडेगी और बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के नारे को खुद सार्थक कर देगी।
श्री जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन द्वारा बुधवार से राज्य स्तर पर शुरु गई बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मुहिम के शुभारंभ समारोह में वक्ताओं ने यह विचार रखे। समारेाह में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मुहिम के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। समारोह में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की संयोजक शिल्पा पामेचा, मिस यूनिवर्सल ग्रेंड इंडिया विनर और अभिनेत्री विप्रा मेहता, समाजसेवी डाक्टर विनोद पांडे, डांगी, पटेल, पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष पीएस पटेल, पूर्व जिला परिषद सदस्य मणिबेन पटेल, समाजसेवी डाक्टर खुशबू खमेसरा तथा संगठन के संरक्षक निर्मल कुमार पंडित विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। प्रारंभ में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की मुहिम के बारे में बताते हुए कहा कि यह अभियान मेवाड से शुरु होकर राज्य के अन्य हिस्सों में भी चलाकर बेटियों को पढाई से जोडा जाएगा। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की संयोजक शिल्पा पामेचा ने कहा कि बेटियां अपनी उडान को बहुत उंची रखे। पुरुष का साथ मिले तो महिलाएं अपनी क्षमता से ज्यादा कर सकती है। उन्होंने बताया कि महिला रोजगार की दिशा में काम करने की आवश्यकता है जिसके लिए वे स्वयं प्रयास कर रही है।
पीएस पटेल ने कहा कि बहुत अल्प समय में संगठन ने जो कार्य किए हैं वे अपने सराहनीय है। किसी भी संगठन को बनाना आसान है, लेकिन काम करके दिखाना कठिन है। डाक्टर विनोद पांडे ने कहा कि महिला पुरुष अनुपात काफी कम हो गया था, लेकिन बेटी बचाओ बेटी पढाओ मुहिम के बाद इसमें अंतर आया है। अगर यह व्यक्ति इस तरह की मुहिम में साथ दे तो मिशन जल्दी पूरा हो जाएगा। डाक्टर खुशबू खमेसरा ने कहा कि तकनीकी विकास का लोगों ने नाजायज फायदा भी उठाया, लेकिन सरकार के सख्त कानून के बाद अब भ्रूण में बेटियों की हत्या पर रोकथाम लग गई। सरकार अगर कडे कानून बनाती है तो इसका व्यापक असर पडता है। बेटियां अब कोख में मरने से बच रही है और जन्म लेने के बाद लडकों से आगे बढ रही है। मणिबेन पटेल ने कहा कि एक बेटी पढती है तो उसके पीछे दो परिवार मजबूत होते हैं। महिला का उत्थान बहुत जरुरी है, क्योंकि परिवार को संभालने वाली महिला ही होती है। विप्रा मेहता ने कहा कि अभिनय के क्षेत्र में लडकियों को आना चुनौतीपूर्ण काम था, लेकिन आज हर क्षेत्र में बेटियां झंडे गाढ रही है। अगर हम बेटियों को पूरी सुरक्षा और स्वतंत्रता देंगे तो कोई ताकत उन्हें आगे बढने से नहीं रोक सकती। समारोह में अतिथियों द्वारा संगठन का यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया गया और संगठन द्वारा किए गए कार्यों के बारे में संस्थापक आकाश बागडी द्वारा डॉक्यूमेंटी भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन एंकर माधुरी शर्मा द्वारा किया गया। समारोह में अतिथियों व सम्माननीय लोगों का माला, उपरना व पगडी पहनाकर सम्मान भी किया गया। इस मौके पर डाक्टर विनोद पांडे को संगठन का राष्टीय संरक्षक मनोनीत करने की घोषणा की गई। संगठन की महिला प्रदेश अध्यक्ष पिंकी चौहान, उपाध्यक्ष कौशल्या सालवी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता शक्तावत, विष्णु चंदेल, मोहनलाल सुथार व प्रेम सुथार भी उपस्थित थे।

