Site icon 24 News Update

बेंगलुरु में खाता खुलाने पर 1 लाख मिलने की अफवाह, डाकघर के सामने लगी महिलाओं की लाइन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. बेंगलुरु। यहां पर मुख्य डाकघर के सामने महिलाओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। ये महिलाएं कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर फैली अफवाह के कारण आई हैं जिसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनाव जीतने पर महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये आ जाएंगे। शहर के अन्य डाकघरों में भी कुछ ऐसी ही हालत है। भारतीय डाक भुगतान बैंक के खाते में रुपये जमा होने की अफवाह है। आईपीपीबी खाता खुलवाने पर ही खाते में पैसे जमा होंगा। ऐसे में हजारों की संख्या में महिलाओं के आने के कारण यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई हैं। अधिकारियों ने बार-बार स्पष्ट किया है कि ’आईपीपीबी खाता केवल 31 मई तक खोलने की अनुमति है, महिलाओं को गलत सूचना मिल रही है कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते में रुपये ही जमा किए जाएंगे। कार्यालय परिसर में बोर्ड लगा दिया है, जिसमें बताया गया है कि वे खबर पर विश्वास न करे, यह खबर फर्जी है। अधिकारियों का कहना है कि 6 से 29 मई तक बेंगलुरू जनरल पोस्ट ऑफिस में ही 8,604 खाते खोले गए. आज एक ही दिन में 1282 खाते खोले गए. इसके लिए विशेष रूप से 15 काउंटर खोले गए हैं। इधर, कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि अगर केंद्र में सत्ता में आती है तो ’महालक्ष्मी योजना’ लागू के तहत हर गरीब परिवार को बिना शर्त एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। पैसा सीधे परिवार की बुजुर्ग महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएंगे।

Exit mobile version