Site icon 24 News Update

बीजेएस पारिवारिक बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर, 30 दिसम्बर। सामाजिक संस्था भारतीय जैन संघटना उदयपुर के तत्वावधान में जैन समाज का बेदला स्थित धाकड़ गार्डन में बॉक्स क्रिकेट का आयोजन सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
बीजेएस अध्यक्ष यशवंत कोठारी ने बताया कि प्रतिस्पर्धा में कुल 16 टीमों के 144 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें 3 पुरुष, 2 महिला, 3 युवक व 1 युवती अनिवार्य प्रत्येक टीम में थे। टीमों का विभाजन आदिनाथ वारियर्स, सुमतिनाथ चैम्पयंस, संभवनाथ चैलेजर्स, नेमिनाथ लायंस, अभिनन्दन स्ट्राइकर्स, वासुपूज्य सुपर्स, चन्द्रप्रभु ब्लास्टर्स, विमलनाथ डायमडंस, शीतलनाथ युनाईटेड, पार्श्वनाथ सुपरकिंग, शांतिनाथ चार्जस, श्रेयाशंनाथ राईडर्स, कुंथुनाथ जोइन्टस, महावीर रॉयल, नाकोड़ा किंग्स, अजितनाथ केपिटल के रूप में किया गया।
कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने बताया कि सभी टीमों के लीग मैच व क्वाटर फाईनल मैच आयोजित हुए तथा अंत में चार टीमें सेमिफाईनल में पहुंची जिसमें पहला सेमिफाईनल आदिनाथ वॉरियर बनाम वासुपूज्य सुपर्स तथा दूसरा सेमीफाइनल पार्श्वनाथ सुपरकिंग्स बनाम नाकोडा किंग्स के बीच हुआ। जिसमें पहले सेमीफाईनल में आदिनाथ वॉरियर्स व दूसरे सेमिफाईनल में पार्श्वनाथ सुपरकिंग्स टीम विजेता रही। फाइनल मैच आदिनाथ वॉरियर्स बनाम पार्श्वनाथ सुपरकिंग्स टीम के बीच बड़े ही रोमांचक तरीके से हुआ। जिसमें आदिनाथ वॉरियर्स विजेता व पार्श्वनाथ सुपरकिंग्स टीम उप विजेता रही। सभी मैच नॉक आउट रहे।
लेडिज विंग अध्यक्षा मीना कावडिय़ा व युथ विंग अध्यक्ष जय चौधरी ने बताया कि दिनभर हुए सभी रोमांचक मुकाबलों में पार्श्वनाथ सुपरकिंग्स के पंचम मेहता बेस्ट बेटï्स मैन, व आदिनाथ ग्रुप के राहुल जैन को बेस्ट बॉलर तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट भव्य सिरोया को घोषित किया गया।
महामंत्री भूपेन्द्र गजावत ने बताया कि विजेता को विनर ट्रॉफी व 5000 नकद इनाम सभी विनर खिलाड़ी को ट्रॉफी तथा रनरअप टीम को ट्रॉफी 3000 नकद व सभी रनर अप टीम के खिलाड़ी को ट्रॉफी, बेस्ट बोलर को ट्रॉफी व 500 नकद, बेस्ट बैट्समैन को ट्रॉफी व 500 नकद, मैन ऑफ द सीरीज के विनर को ट्रॉफी व 500 नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
पारितोषिक वितरण समारोह का आगाज नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से, शब्दों द्वारा स्वागत अध्यक्ष यशवंत कोठारी द्वारा तथा आभार महामंत्री भूपेन्द्र गजावत द्वारा ज्ञापित किया गया। संचालन कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंघवी द्वारा किया गया। समारोह के सम्मानित अतिथि धू्रव प्रकाश धाकड़ व राजकुमार फत्तावत का मेवाड़ी पगड़ी, उपरना व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वीरेंद्र महात्मा, जितेंद्र सिसोदिया, श्याम नागौरी, नीतू गजावत, नीता छाजेड़, सोनल सिंघवी, रचिता मोगरा, अरुण मेहता, आयुष वक्तावत, विजय कोठारी, निलेश भंडारी, सुमित कटारिया, संदीप कावडिय़ा सहित कई समाजजन मौजूद रहे।

Exit mobile version