24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर 22 अगस्त: भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता डॉ.राजेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया की महाविद्यालय मे एंटी रैगिंग के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ अभय कुमार जारोली, सहायक आचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को रैगिंग संबंधी जानकारी प्रदान कराई गई। संकाय अधिष्ठाता डॉ शक्तावत ने कहा कि रैगिंग के प्रति विद्यार्थियों को सचेत रहने व इसमें लिप्त छात्र के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी और सुनिश्चित किया कि कोई रैगिंग में ना लिप्त हो। इस अवसर पर एंटी रैगिंग समिति की तथा छात्र कल्याण की सहअधिष्ठाता डॉ राजराजेश्वरी सारंगदेवोत ने रैगिंग के खिलाफ खड़े होने का संकल्प पत्र भरवाया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ चित्रा शेखावत द्वारा किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कर्नल प्रो शिवसिंह सारंगदेवोत, प्रेसिडेंट डॉ महेंद्र सिंह आगरिया और रजिस्टार मोहब्बत सिंह राठौड़ ने भी रैगिंग जैसी दुष्प्रवर्तियो से दूर रहने की सलाह दी, इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ शाकिर बेगवाला, डॉ अंजुम मेहताब, डॉ नीतू जैन, डॉ पुष्पा वर्मा, डॉ सुनीता अग्रवाल सहित अन्य सभी स्टाफ मेंबर उपस्थित थे।
बीएन वाणिज्य संकाय द्वारा एंटी रैगिंग जागरूकता पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

Advertisements
