24 न्यूज अपडेट उदयपुर। पीटीईटी की नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने पीटीईटी 2024 के लिए आवेदन जमा कराने की तारीख बढ़ा दी है। मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार अब 6 मई तक अभ्यर्थी आवेदन जमा करा सकेंगे। नोडल अधिकारी डॉ. आलोक चौहान की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में संचालित 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड के लिए एंट्रेंस टेस्ट 9 जून को होना है। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख पहले 30 अप्रैल तय की गई थी। लेकिन इच्छुक अभ्यर्थियों को एक और मौका देते हुए तारीख बढ़ाई गई है। अभ्यर्थी 1 से 6 मई तक आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट चजमजअउवन2024.बवउ पर अपलोड दिशा निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, इसके बाद ही आवेदन करें ताकि गलतियों की कोई गुंजाइश न रहे। आपको बता दें कि इस बार बीएड में पिछले साल के मुकाबले विद्यार्थियों की दिलचस्पी घटी हैं। ऐसे में तारीख आगे बढाई जा रही है। अब तक राज्य के 3.87 लाख अभ्यर्थियों ने 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए होने वाली टेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। जबकि पिछली बार के मुकाबले यह संख्या अभी भी 1.34 लाख कम है। पिछले साल पीटीईटी परीक्षा के लिए राज्य के 5.21 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इस साल ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी होने के बाद भी यह संख्या चार लाख के पर भी नहीं पहुंची है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.