4 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के मोड़ी के हर के भीलवाड़ा से 2 दिन पहले लापता हुई मासूम का शव बिना मुंडेर के कुएं में तैरता हुआ मिला जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार मंजू पुत्री सोहनलाल गमेती उम्र 7 वर्ष शनिवार को अपने पालतू पशुओं को लेकर खेतों पर चराने गई थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंची जिसके बाद परिजनों उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर कल दोपहर में गोगुंदा थाने में गुमसुति की रिपोर्ट दी जिस पर पुलिस ने लड़की के सगे संबंधियों आसपास के गांव में काफी तलाश कराई घर के पास एक कुएं को इंजन लगाकर भी खाली करवाया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। आज सुबह परिजन वापस तलाश पर निकले तो घर से करीब आधा किलोमीटर दूर कुएं में मासूम का तैरता हुआ शव दिखा जिस पर परिजनों ने गोगुंदा पुलिस को सूचना दी जिस पर गोगुंदा थाने के एएसआई विनेश कुमार वह हेड कांस्टेबल चौधरी चरण सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवा कर गोगुंदा अस्पताल की मूर्ति में रखवाया यहां परिजनों से मिली रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिना मुंडेर के कुएं में तैरता हुआ मिला बालिका का शव

Advertisements
