24 न्यूज अपडेट. स्टेट डेस्क। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। इस अवसर पर आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा- हमारे ग्रुप के 6 बिजनेस आज राजस्थान से जुड़े हुए हैं। इनमें 20 हजार लोग काम कर रहे हैं। अब तक 50 हजार करोड़ का निवेश हम राजस्थान में कर चुके हैं। राजस्थान में हमारी सीमेंट बिजनेस की कपैसिटी 20 मिलियन टन है। यह पूरे यूनाइटेड किंगडम (यूके) की कपैसिटी से ज्यादा है। राजस्थान में हमारे टेलीकॉम बिजनेस के 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। 10,500 किलोमीटर से ज्यादा हमने यहां ऑप्टिकल फाइबर बिछा रखी है।आने वाले सालों में हम इनवेस्टमेंट को बढ़ाते हुए 50 हजार करोड़ रुपए तक ले जाएंगे। इसमें सीमेंट, रिनुअल, टेलिकॉम और रिटेल शामिल हैं। एक से दो साल में हम रिनुअल बिजनेस में 6000 करोड़ का निवेश और करने जा रहे हैं। हम नाथद्वारा में 10 मिलियन टन सीमेंट कैपेसिटी का प्लांट लगाने के साथ ही ज्वेलरी रिटेल बिजनेस का प्रदेश में और विस्तार करने की तैयारी कर रहे हैं। स्वागत भाषण में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि समिट से पहले ही सरकार 35 लाख करोड़ का विभिन्न कंपनियों से एमओयू कर चुकी है। इसका लाभ सीधे राजस्थान और यहां के लोगों को मिलेगा। अब कृषि के साथ ही उद्योगों को भी पर्याप्त पानी मिल पाएगा। हमने पहले साल में समिट का आयोजन इसलिए किया है कि अगले 4 सालों में हम निवेश को धरातल पर उतार सकें।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.