Advertisements
- बाइक पर गिरी लाइन, पूजा की सामग्री लेकर लौट रहे थे
- विभाग का अजीब जवाब-गिलहरी के कारण हुआ हादसा
उदयपुर। झल्लारा थाना क्षेत्र के डांगीवाडा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हाई टेंशन लाइन अचानक रास्ते से बाइक पर जा रहे लोगों पर गिर गई। हादसे में एक बच्ची व उसके नाना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई। जिसने भी हादसे के बारे में सुना, हतप्रभ रह गया। घायलों को सलूम्बर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घर से बच्ची, नाना व उनकी बहिन महाशिवरात्रि पर्व होने पर पूजन सामग्री लेने के लिए रवाना हुए। वे पास के गांव धोलागिर खेड़ा गए थे। जहां से वापस लौट रहे थे तभी अचानक बिजली का तार टूट कर उनके उपर आ गिरा। तीनों संभल पाते उससे पहले ही अनहोनी हो गई और ढीकाढोला निवासी मोतीलाल मीणा (61) और उनकी दोहिती धूलेश्वरी (14) की मौत हो गई। बाइक पर बैठी मावली बाई (60) उछलकर दूर जा गिरी व घायल हो गई। हादसे के बाद लोगों ने सूचना देकर बिजली विभाग से बिजली की सप्लाई बंद करवाई झल्लारा थाना पुलिस को सूचित किया जो मौके पर आई। नाना व बच्ची के शव को सलूम्बर सरकारी हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया गया। हादसे के बाद शोक की लहर छा गई। बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस के नाम पर रोज बिजली बंद करने के बाद भी बिजली विभाग की लापरवाही से दो जानें चली गईं। लोगों में भारी आक्रोश है। मृतक मोतीलाल के बेटे दीपेश मीणा ने झल्लारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और बिजली विभाग को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया गया है। उनके बेटे ने बताया कि लापरवाही से दोनों की जान चली गई। इस जगह पर तारों के लटकने के बारे में ग्रामीण कई बार विभाग को शिकायत कर चुके हैं लेकिन अफसरों ने कभी भी उनकी बात नहीं सुनी व अनहोनी हो गई। बिजली विभाग सलूम्बर के अधीक्षण अभियंता रामरतन खटीक ने मीडिया के अजीब सा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि एक गिलहरी की वजह से यह हादसा हो गया है। पोल पर इंसुलेटर और तार के बीच गिलहरी आ गई और तार ब्लास्ट होकर टूट गया।

