24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना क्षेत्र के घोड़ापला गांव में बुधवार रात ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ी चोरी की वारदात टल गई। गांव में हाल ही में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच यह प्रयास स्थानीय लोगों की सजगता और तत्परता का नतीजा रहा। विजय सिंह चौहान की बारात सलूम्बर गई थी, जिसमें गांव के कई लोग शामिल थे। बदमाशों ने विजय सिंह के भाई प्रताप सिंह के घर को निशाना बनाया। बदमाश घर के टिन शेड और खिड़की तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। घर में मौजूद चौकीदार और अन्य लोगों ने संदिग्ध गतिविधियां सुनकर शोर मचाया। बदमाश आवाज सुनकर घोड़ापला बस स्टैंड की ओर भागे। इस पर वापस लौट रहे बारातियों को सूचना दी गई कि बदमाश उनके रास्ते में ही भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही बारात से लौट रहे ग्रामीणों ने बदमाशों को देख लिया व रास्ते में रोका तो भागे, पीछा किया व चोरों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दो बाइकों पर सवार पांच चोरों में से तीन को पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस की कार्रवाई हुई व पकड़े गए चोरों को हिरासत में ले लिया गयां पुलिस ने पकड़े गए तीनों बदमाशों को सरोदा थाने ले जाकर हिरासत में लिया। ग्रामीण देर रात थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।एक जनवरी को घोड़ापला गांव के पांच मकानों में चोरी की वारदात हुई थी। चोर कीमती सामान और नकदी ले गए थे। ग्रामीणों का मानना है कि पकड़े गए बदमाश पहले की चोरी की घटनाओं में भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने ग्रामीणों की सतर्कता की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी तत्परता से एक बड़ी घटना को टाला गया है। पकड़े गए चोरों से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.