Site icon 24 News Update

बायोलॉजिकल पार्क में भालू को भा रही फ्रूट आइस्क्रीम, वन्यजीवों की डाइट हुई कूल-कूल

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। मौसम में बदलाव के साथ ही सज्जनगढ़ परिसर के बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों की डाइट भी बदली गई है। भालू को फ्रूट आइसक्रीम विभाग द्वारा दी जा रही है जो भालू बड़े चाव से खा रहा है। ठंडी ठंडी आइसक्रीम खाकर भालू गर्मी से निजात पा रहा है। वहीं गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए कैज में ठंडी हवा के कूलर लगाए गए है साथ उनकी देख रेख के लिए केयर टेकर के साथ डॉक्टर की टीम लगी हुई है ताकि गर्मी से कोई परेशानी नही हो । साथ ही अन्य शाकाहारी जीवों को मौसमी फ्रूट दिए जा रहे हैं। जबकि मांसाहारी जीवों को पानी में इलेक्ट्रॉल पावडर मिलाकर पिलाया जा रहा है। दरअसल, इंसानों के साथ ही जानवरों से भी ज्यादा गर्मी सहन नहीं होती है। ऐसे में सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रह रहे वन्यजीवों की डाइट में हर मौसम के अनुसार बदलाव किया जाता है। यह बदलाव पार्क के पशु चिकित्सक की देखरेख में आवश्यकता अनुसार किया जाता है। इन दिनों बायोलॉजिकल पार्क में भालू को आइसक्रीम के साथ अंगूर, तरबूज, केला आदि मिलाकर खिलाए जा रहे हैं। जबकि सर्दियों में उसे अंडे खिलाए जा रहे थे। इसी तरह सांभर, चीतल, हिरण जैसे शाकाहारी जीवों को घास के साथ तरबूज, ककड़ी, खीरा आदि दिए जा रहे हैं। जबकि पैंथर, लॉयन, टाइगर जैसे मांसाहारी जीवों को मांस के साथ पानी में इलेक्ट्रॉल पावडर मिलाकर दिया जा रहा है। ताकि शरीर में नमक की कमी दूर हो सके। मौसम में बदलाव का असर, वन्यजीवों की दिनचर्या पर भी होता है। खासकर गर्मी में उन्हें ठंडक की आवश्यकता होती है। ऐसे में पशु चिकित्सक के परामर्श अनुसार वन्य जीवों की डाइट में बदलाव किया गया है। साथ ही धूप व कर्मी से बचाव के लिए कैज में ग्रीन मैट व कूलर लगाए गए हैं।

Exit mobile version