Site icon 24 News Update

बाड़मेर में कोतवाली पुलिस की कार्रवाई : एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में मकान मालिक गिरफ्तार

Advertisements

4 महीने पहले आरोपी के मकान में किराए से रह रहे दो युवकों से भारी मात्रा मे मादक पदार्थ किये थे जब्त बिना पुलिस सत्यापन व किराया नामा बनाये किराए पर दिया था कमरा

जयपुर 20 मार्च। बाड़मेर जिले की कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में मकान मालिक हेमराज सोनी पुत्र हरीराम निवासी शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया है। 4 महीने पहले पुलिस ने आरोपी के मकान में किराए से रह रहे दो युवकों से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किये थे। उन युवकों का बिना पुलिस सत्यापन व किराया नामा बनाये आरोपी ने किराए पर कमरा दे दिया था।

एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि वांछित अपराधियो की दस्तयाबी के लिए वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में थाना कोतवाली व वृत कार्यालय बाड़मेर की पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। डीएसटी की सूचना पर 23 नवंबर 2024 को थाना कोतवाली व डीएसटी द्वारा हेमराज सोनी के शास्त्रीनगर स्थित मकान में किरायेदार मनोहरलाल व भरतसिंह के कमरे में दबिश देकर 987 ग्राम एमडी व 189 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया था।

मामले में मकान मालिक हेमराज द्वारा अवैध मादक पदार्थ के धंधे में लिप्त व्यक्तियो को संरक्षण दिया और उनको बिना सत्यापन व किरायेनामा के किराये का कमरा उपलब्ध करवाया गया। इस पर आरोपी के विरूद्व पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

एसपी मीना ने आमजन से अपील की है कि मकान किराये पर देने से पहले किरायेदार की सूचना संबंधित पुलिस थाना को दी जाकर सत्यापन आवश्यक रूप से करावे। किसी भी किरायेदार के द्वारा किराये के मकान मे अवैध गतिविधि मे लिप्त पाये जाने पर मकान मालिक के विरूद्व विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version