24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
जयपुर। आज चार निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है। इनमें चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज और बयाना से विधायक रितु बनावत शामिल हैं। इसके साथ ही पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा ने भी बीजेपी जॉइन की। बीजेपी से बागी होकर कोटपूतली से चुनाव लड़ने वाले मुकेश गोयल, बस्सी से चुनाव लड़ने वाले जितेंद्र मीणा, जालम सिंह रावलोत, विकेश खोलिया, सुखवंत सिंह, विजय मीणा और दानाराम चौधरी भी बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- गोपाल सिंह ईडवा ने मेरे सामने चुनाव लड़ा था। आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इन्होंने आज बिना शर्त भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है।
सीपी जोशी बोले- 90 दिनों में 45 परसेंट काम पूरे कर दिए
सीपी जोशी ने कहा- राजस्थान में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। हमारी पार्टी ने जो वादे चुनाव से पहले किए थे। 90 दिनों में शानदार काम करते हुए उनमें से 45 परसेंट काम पूरे भी कर दिए हैं। अब हमारे कार्यकर्ता लोकसभा में भी 25 सीट जीतकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- गोपाल सिंह जी ने मेरे सामने चुनाव लड़ा था। आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इन्होंने आज बिना शर्त भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है। यह भी चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने।चार निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दियाःजयपुर में पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा जॉइन की पार्टी, बागियों की वापसी हुई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.