बांसवाड़ा। इन दिनों डॉग बाइट के मामले जबर्दस्त तरीके से बढ गए है।ं पिछले दिनों उदयपुर में एक नन्ही बच्ची की गर्दन को कुत्ते मुंह में दबा दिया जिससे उसकी मौके पर रही मौत हो गई। इससे पहले बेगू में एक स्कूल जाते बच्चे को कई कुत्तों ने मिलकर अपना शिकार बना लिया व बच्चे की भी मौत हो गई। ताजा मामला बांसवाड़ा जिले में डॉग बाइट का है। उदयपुर रोड स्थित चंदू जी का गढ़ा गांव में गुरुवार दोपहर पिता के साथ खेत में गई 7 साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया। शोर सुनकर पिता ने दौड़कर बेटी को बचाया। बताया गया कि 7 साल की सिद्धि पुत्री नरेश बुनकर को कुत्तों ने बुरी ततरह से नोच लिया। उसके सीने और पैरो में कई गंभीर घाव आए हैं। बच्ची की मां पिंकी ने बताया कि बिटिया सिद्धि पिता के साथ घर के पीछे के खेत में गई थी। खेत पर बच्ची शौच के लिए गई तो पास में ही झाड़ियों में से अचानक कुत्ता आया और बच्ची के हाथ पैर और सिर पर काटने लगा। बच्ची जमीन पर गिर गई और जोर जोर से चीखने लगी। आवाज सुनकर खेत में मौजूद पिता नरेश दौड़कर बच्ची के पास गए व पत्थर मारकर कुत्ते को वहां से भगाया। घायल बच्ची को सीएचसी ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को अवकाश होने पर बच्ची घर पर ही थी, इसी कारण वो परिवारजनों के साथ खेत पर चली गई थी।
बांसवाड़ा में 7 साल की मासूम को कुत्ते ने बुरी तरह से नोचा, पिता ने बचाया

Advertisements
