Site icon 24 News Update

बांसवाड़ा में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी, 100 सीटों पर होंगे एडमिशन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। बांसवाड़ा मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की परमिशन मिल गई है। जल्द ही शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। कॉलेज प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार को दूसरी बार अपील करने के बाद मंत्रालय ने नेशनल मेडिकल काउंसिल को निर्देश दिए हैं। काउंसिल का अनुमति पत्र भी मिल गया है। इसी सेशन में मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू हो सकेंगी। काउंसलिंग में ही 100 सीटें जुड़ जाएगी जिससे बहुत राहत मिलेगी। अक्टूबर में काॅलेज सुचारू भी हो जाएगा। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सह अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि व्यवस्थाओं को जांचने के लिए कई बार उच्चाधिकारियों की टीम निरीक्षण के लिए बांसवाड़ा आ चुकी है। अब मंत्रालय की ओर से निर्देश मिलने के बाद प्रक्रिया तेज होगी।
मेडिकल कॉलेज में सेंटर और स्टेट कोटे से सीटों का आवंटन होता है। जिसमें स्टेट का 85 और सेंटर का 15 फीसदी कोटा रहता है। नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया में सेंटर कोटे की सीटों का आवंटन हो चुका है, स्टूडेंट्स ने कॉलेज आवंटन के बाद रिपोर्टिंग भी कर ली हैं। वही स्टेट कोटे का भी पहला राउंड हो चुका है, इसलिए अब दूसरे राउंड में सभी सीटों पर स्टेट कोटे से भरपाई की जाएगी। जिले में पहले 100 सीटों पर प्रवेश होगा।

Exit mobile version