24 News Update बांसवाड़ा, 25 जून। जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी युवक ने थाने लाए जाते ही ब्लेड से खुद का गला काट लिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। आरोपी की पहचान गोपाल (23) निवासी भूंगड़ा थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।
कॉन्स्टेबल अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपाल तीन महीने पहले एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर गुजरात के राजकोट ले गया था। लड़की के परिजनों ने आनंदपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की। जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लड़की को लेकर राजकोट में है। इस पर पुलिस टीम ने मंगलवार को राजकोट पहुंचकर नाबालिग लड़की को डिटेन किया और गोपाल को गिरफ्तार किया।
बुधवार सुबह जब पुलिस लड़की और आरोपी को लेकर आनंदपुरी थाने पहुंची, उसी दौरान गोपाल ने गाड़ी से उतरते ही अपनी जेब से ब्लेड निकाली और गले पर वार कर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ब्लेड छीनी और उसे तुरंत आनंदपुरी सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल रेफर किया गया। फिलहाल उसका वहीं इलाज जारी है और उसकी स्थिति स्थिर है।
घटना की जानकारी थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने एसपी हर्षवर्धन अगरवाला को दे दी है। वहीं, पुलिस मामले की जांच के साथ यह भी पड़ताल कर रही है कि आरोपी के पास ब्लेड थाने तक कैसे पहुंचा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
बांसवाड़ा में नाबालिग के किडनैपर ने थाने पहुंचते ही ब्लेड से काटा गला, हालत खतरे से बाहर

Advertisements
