24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के ताजतालाब थाने में एक बड़े ठगी के मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें 1.9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित, मीनाक्षी सक्सेना, जो वन ट्रेडिंग कंपनी की प्रोपराइटर हैं, ने बाहुबली ट्रेडिंग कंपनी के संचालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बिजनेस पार्टनर बनने का झांसा देकर यह ठगी हुई। आरोपी ने मीनाक्षी सक्सेना को अपने व्यवसाय में 50 परसेंट पार्टनरशिप देने का प्रस्ताव दिया। इसके लिए 78 लाख रुपए निवेश करने की बात हुई, लेकिन आरोपी ने केवल 29 लाख रुपए लौटाए। रकम दोगुना करने का प्रलोभनः आरोपी ने मीनाक्षी को यह कहकर 45 लाख रुपए और निवेश करने के लिए राजी कर लिया कि रकम को दोगुना करके व्यवसाय में लगाया जाएगा और इससे डबल मुनाफा होगा। अलग-अलग ट्रांजैक्शन्स से धोखाधड़ीः इस प्रक्रिया में आरोपियों ने कुल 1.9 करोड़ रुपए हड़प लिए और जब मीनाक्षी ने अपनी रकम वापस मांगी, तो उन्हें धमकाया गया। बाहुबली ट्रेडिंग कंपनी की प्रोपराइटर मेघा और उनके बेटे प्रतीक जैन को आरोपी बनाया गया है। धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप है। कार्रवाईः ताजतालाब थाने में केस दर्ज कर लि या गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के लेन-देन और व्यवसाय से जुड़े दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है। मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है। मामला निवेशकों को लुभाने के लिए दिए जाने वाले झूठे वादों का उदाहरण है। यह जरूरी है कि लोग किसी भी निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और कानूनी रूप से उचित दस्तावेज बनवाएं। पुलिस इस मामले में आरोपियों को जल्द पकड़कर पीड़ित को न्याय दिलाने की कोशिश कर रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.