24 News Update बांसवाड़ा | शुक्रवार को माही डेम के बैकवाटर क्षेत्र में एक दुखद हादसे में 17 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान भवानपुरा खांदू कॉलोनी निवासी प्रिंस पुत्र राजेश पारगी के रूप में हुई है। वह अपने पांच दोस्तों के साथ दोपहर करीब 3 बजे डेम क्षेत्र में पिकनिक मनाने गया था। नहाते समय प्रिंस अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने जब शोर सुना, तब तक वह पानी के अंदर समा चुका था। घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी गई, जिसके बाद सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम के सदस्य प्रशांत आचार्य ने बताया कि रेस्क्यू में लगभग डेढ़ घंटे लगे और शव को बाहर निकालकर एमजी अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया। मृतक के परिवार ने किसी भी प्रकार की कानूनी रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। माना जा रहा है कि प्रिंस ने हाल ही में 12वीं कक्षा पास की थी और फिलहाल खाली समय का आनंद उठा रहा था। इस घटना ने न केवल परिजनों को, बल्कि क्षेत्रवासियों को भी स्तब्ध कर दिया है। रेस्क्यू टीम में शामिल रहे: प्रशांत आचार्य, रजत गुर्जर, अनिल बोगरा, वीर सिंह, विजयलाल, मनोहर, विश्राम और रवि विनोद।
बांसवाड़ा: पिकनिक मनाने गए किशोर की पानी में डूबने से मौत

Advertisements
