24 न्यूज अपडेट. अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में मूल अभ्यर्थी की जगह डमी कैंडिडेट को बिठाने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने बांसवाड़ा से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि शनिवार को ही एक और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था व उसे कोर्ट ने छह दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। अजमेर के सिविल लाइन थाने के एएसआई प्रभु लाल ने मीडिया को बताया कि बांसवाड़ा निवासी आरोपी राकेश मइड़ा को गिरफ्तार किया गया है। उसको रविवार रात को अजमेर लाया गया है और डमी अभ्यर्थी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। यह पता चला है कि मुख्य आरोपी अभ्यर्थी राकेश ने पांच लाख रुपए देकर डमी कैंडिडेट को परीक्षा दिलवाई थी। इससे पहले गिरफ्तार फलोदी के लोहावट निवासी कैलाश जांगू को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे छह दिन की रिमांड पर लिया गया। अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी अभ्यर्थी गैनाराम और गोपाल की तलाश हो रही है। पुलिस आरोपी अभ्यर्थी गोपाल, राकेश, कैलाश और गैनाराम के स्थान पर परीक्षा देने वाले डमी अभ्यर्थियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। आपको यह भी ध्यान होगा कि आरपीएससी के सहायक अनुभाग अधिकारी प्रवीण मीणा ने 5 अप्रैल को सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था व आरोप लगाया था कि वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 की लिखित परीक्षा में चार अभ्यर्थियों की ओर से प्रवेश पत्र में धांधली की गई थी। चारों ने खुद की फोटो की जगह डमी कैंडिडेट्स की तस्वीरें चस्पा कर दी उनसे परीक्षा दिलवाई। परीक्षा परिणाम में पास हुए 426 अभ्यर्थियों को आयोग ने दस्तावेज की जांच के लिए बुलाया था. मगर 31 अभ्यर्थी नहीं आए। जब इनके दस्तावेजों की जांच की गई तो यह घोटाले सामने आ गए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.