Advertisements
24 न्यूज अपडेट सलूम्बर, सलूंबर जिले में सराड़ा के समीप बलुआ निवासी नाथी देवी पत्नी गेबीलालजी कलाल 12 मई रविवार को प्रातः किसी को भी बताए बिना घर से चली गई। बहुत तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चल सका है। अपील की गई है कि किसी भी समाज बंधु को पता चले तो शीघ्र सूचित करें पूरा परिवार चिंतित है।

