24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। पिछले दो दिन से उदयपुर जिस तरह से सरकार की ओर से सलूंबर के लिए रियायतों की व विकास के कामों की घोषण की गई थी उससे लग रहा था कि चुनाव बहुत ज्यादा करीब हैं। आज यह बात सही साबित हुई और राजस्थान की सात विधानसभा सीट के उप चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया। सलूंबर जिले की सलूंबर विधानसभा सीट पर उप चुनाव 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी। चुनाव की तारीख घोषित होते ही सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। अब कोई सरकारी काम नहीं, कोई सरकारी लोक लुभावन घोषणा नहीं हो सकती। भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के 8 अगस्त को हुए निधन के बाद से यह सीट खाली थी। आज चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा की। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव-2023 में भाजपा के अमृतलाल मीणा विजयी रहे थे। उनको 80,086 वोट मिले, बीएपी के जीतेश मीणा ने 51691 वोट प्राप्त कर सारा खेल बिगाड़ा था कांग्रेस का वे तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि 65395 वोट लेकर कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा दूसरे नंबर पर रहे थे। बीएपी के वोट नहीं होते तो भाजपा हार जाती। इसी प्रकार बीएपी के वोट कांग्रेस को मिल जाते तो कांग्रेस जीत जाती। इस बार भी यही समीकरण बन रहा है। बीएपी आदिवासियों के मुद्दे पर राजनीतिक कर रही है तो भाजपा हार्डकोर हिंदुत्व, आदिवासी हिंदू हैं, थे और रहेंगे के भरपूर प्रचार व प्रसार तथा अंतिम दौर में प्रशासनिक लाभ लेते हुए दी गई चुनावी विकास की बूस्टर डोज के सहारे उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसके साथ ही अमृतलाल मीणा का सिम्पेथी फोट भी हासिल होना तय है तो कांग्रेस एक बार फिर उहापोह की स्थिति में है। गठबंधन बाप से होता है तो सीट किसके पास जाएगा यह अब तक खुलकर तय नहीं हो सका है तो दूसरी ओर बाप हवा के रूख को देखते हुए अपना पलडा भारी रखना चाहती है।
बज गया चुनावी बिगुल, सलूंबर, चौरासी में 13 नवंबर को वोटिंग, परिणाम 23 को

Advertisements
