Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। मनोज जोशी अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, उदयपुर ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा योजना में अधिकतम ऋण सीमा को दुगना कर बीस लाख तक बढ़ाने से सूक्ष्म व छोटे उद्योग और व्यापारिक संस्थानों में मुद्रा संकट कम होगा तथा व्यापार में बढ़ोतरी होगी। एमएसएमई के हित में अनेकानेक सुखद निर्णय लिये गये हैं जैसे पारंपरक सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को ऋण में सहायता, नये ओद्योगिक क्लस्टरों का निर्माण व सीडबी से ऋण उपलब्धता, नए फ़ूड ज़ोन निर्माण से देश में ओद्योगिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

