उदयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि जिले में आज से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को निमोनिया और उसकी जटिलताओं से बचाव हेतु सांस अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान विश्व निमोनिया दिवस 12 नवंबर से आरंभ होकर 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की स्क्रीनिंग, आईईसी, प्रचार प्रसार और आमुखीकरण द्वारा आमजन को जागरूक किया जाएगा। जिला प्रजनन और शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि इस वर्ष की थीम निमोनिया नहीं तो बचपन सही रखी गयी है। अभियान के मुख्य घटक पीपीटी यानी प्रिवेंट, प्रोटेक्ट और ट्रीट के द्वारा पेंटावेलेंट और पीसीवी वैक्सीन के तीनों डोज लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। चिकित्सा संस्थानों पर निमोनिया के मरीजों के लिए रिजर्व बेड रखे जायेंगे। समुदाय स्तर पर आशाओं द्वारा नियमित भ्रमण पर बच्चों में निमोनिया के लक्षण खांसी,बलगम, सांस का तेज चलना, पसलियां चलना और सांस लेने में परेशानी होना आदि लक्षणों के आधार पर पहचान कर उपचार हेतु भेजा जाएगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.