24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। मावली थाना क्षेत्र में दो नाबालिग भाईयों की बुधवार को सड़क के पास बह रहे बरसाती नाले में डूबने से मौत हो गई। ये बच्चे बच्चे बकरियां चराते हुए जा रहे थे तभी बहता पानी देख कर नहाने के लिए चले गए। उन्हें नहाते हुए गहराई का अंदाजा ही नहीं हुआ और डूंब गए। पानी में दोनें को डूबता हुआ देख कर किनारे पर ही खड़े उनके दो साथियों ने जोर जोर से शोर मचाया। इस पर वहां से जा रही राहगीर भाग कर आए व बच्चों को बाहर निकाला मगर तब तक उनकी सांसें उखड़ चुकी थीं। पुलिस ने बताया कि खेमपुर ग्राम पंचायत के गोपाल नगर में दोपहर करीब 2 बजे यह घटना हुई। इयमें सुरेश (12) पुत्र रामलाल गमेती और मुकेश(11) पुत्र शंकरलाल गमेती की मौत हो गई। बताया गया कि दो भाइयों के बेटे सुरेश और मुकेश बुधवार को मोहर्रम की छुट्टी होने की वजह से स्कूल नहीं गए व बकरियां चलाने चले गए। दोनों के पिता मजदूरी करते हैं। सुरेश 7वीं और मुकेश कक्षा 6 में अध्ययनरत था। बकरियां चराते हुए वे दो दोस्तों के साथ आगे निकल गए। इस बीच बरसाती नाले को देखा तो नहाने चले गए। उछलकूद करते करते अचानक वे गहराई में चले गए व डूब गए। ग्रामीणों ने कहा कि एक दिन पहले तेज बारिश के बाद इस बरसाती नाले में पानी आया था।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.