24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर . भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के अन्तर्गत संचालित डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की ओर से फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। युवा मन एवं जोश के साथ थिरकते हुए विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से शानदार समा बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिष्ठाता डॉ.रेणू राठौड़ और सह अधिष्ठाता डॉ.रितु तोमर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए हुए अधिष्ठाता महोदय ने सभी नवोदित विद्यार्थियों को आगामी सुखद भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा अपने सपनों को उड़ान देने के साथ ही उपलब्ध मंच की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में कहा कि यह मंच सभी विद्यार्थियों को भविष्य में उपस्थित समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं को तैयार करता है साथ ही आत्मविश्वास, निर्णय लेने की क्षमता और रचनात्मकता को भी विकसित करता है। विभागाध्यक्ष डॉ. खातून कत्थावाला ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रैंप वॉक, इंट्रोडक्शन राउंड, प्रश्नोत्तर राउंड इत्यादि में प्रतिभागियों ने अपनी योग्यता एवं प्रतिभा को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया । मि. फ्रेशर लव गोस्वामी तथा मिस फ्रेशर नीतू कवंर रही जिन्हें ट्रॉफी प्रदान कर और सेशेज पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रथम रनरअप लविका व्यास एवं प्रिंस प्रजापत रहे। इसी प्रकार बेस्ट टैलेंट प्रतियोगिता में खुशबू सेन एवं फेयरी जॉनसन, बेस्ट इंट्रोड्यूकेशन में कोमल झाला, बेस्ट ड्रेस अप में भाविका सुवालका, बेस्ट बिहेवियर में परी जैन, बेस्ट कॉन्फिडेंस में मोहम्मद बिलाल खान विजेता रहे। इस अवसर पर ओल्ड बॉयज एसोसिएशन सेक्रेटरी भानु प्रताप सिंह सहित डॉ राजेश सोनी, डॉ विवेक चपलोत, डॉ महिपाल सिंह देवड़ा, डॉ हरिओम सिंह, डॉ नीलू झाला, शैलजा राणावत आदि उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में डॉ हेमेंद्र सिंह शक्तावत, डॉ प्रवीणा राठौड़ ,डॉ कामिनी गौड़ शामिल थे। विश्वविद्यालय चेयरपर्सन कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ एवं विश्वविद्यालय कुल सचिव डॉ निरंजन नारायण सिंह ने सभी नवोदित विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन नये विद्यार्थियों का वरिष्ठों के साथ अच्छा समन्वय सुनिश्चित करने मे मदद करते हैं। आयोजन की मैनेजमेंट टीम के पार्थ कश्यप, अजीत सिंह पँवार, हिमांशु सिंह राव एवं कार्तिक जोशी ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया साथ ही कार्यक्रम का संचालन विशाल पालीवाल, निकिता प्रजापत और कार्तिक जोशी ने किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.