Advertisements
24 न्यूज अपडेट. सलूंबर। जिले की सराड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । सराड़ा थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ व अवैध नशीला दवाइयां के खिलाफ कार्रवाई के अभियान के तहत सूचना मिली कि थाना सर्किल में अवैध रूप से गंजा बेचा जा रहा है । जिस पर थाना स्तर पर टीम घटित कर चावंड चौराहे पर लारी पर फल विक्रेता किशन उर्फ कसना पिता जीवा मीणा निवासी माण्डला कातनवाडा की लारी की तलाशी ली तो फल फ्रूट की टोकरी के नीचे अवैध गांजा छुपा रखा था । जिस पर अभियुक्त से वैध कागजात लाइसेंस मांगे तो नहीं मिले तो पुलिस ने उसके कब्जे से 130 ग्राम गंजा बरामद किया । साथ ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी है ।

