24 न्यूज अपडेट सलूंबर। सलूंबर जिले के करावली ग्राम पंचायत में पूर्व विकास अधिकारियों की ओर से ग्राम पंचायत में फर्जी बिल लगाकर भुगतान उठाने का मामला सामने आया हैं इसे लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व सचिवों द्वारा कई फर्मों के नाम लाखों रुपए का फर्जी तरीके से भुगतान किया गया है। जो सरपंच को बिना पूछे किया गया है । साथ ही बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान कैंप एवं संसदीय कमेटी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कैंप में व्यवस्था के लिए 40 हजार रूपए का बिल बना हुआ था लेकिन अधिकारियों द्वारा दो जगह अलग-अलग बिल लगा 80 हजार रुपए का भुगतान फर्जी तरीके से उठाया । ज्ञापन में बताया गया कि नरेगा के अंतर्गत हुए कार्यों में अधिकारियों द्वारा मिली भगत करएक दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों के नाम नरेगा में दर्ज कर उनके नाम से फर्जी भुगतान उठाया है । कलेक्टर को ज्ञापन देकर फर्जीवाड़ा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
फर्जीवाड़े का पंचमनाम : फर्जी बिल से हो गए मिलीभगत के आर्थिक खेल, सचिव और कनिष्ठ सहायक अभियंता पर गंभीर आरोप ,सौंपा ज्ञापन

Advertisements
