Site icon 24 News Update

फतेहपुर फिर माइसन 1.2 डिग्री पर, उदयपुर 4 डिग्री, चित्तौड़ 3.1 डिग्री, 17 से फिर कुछ जगहों पर शीतलहर

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। सर्द मौसम का सिलसिला बना हुआ है। पारा जमाव बिंदु के आस पास ही गोते लगा रहा है व जनजीवन पर असर डाल रहा है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से राजस्थान में बर्फ जमा देने वाली सर्दी का दौर जारी हैं मौसम विभाग के अनुसार सीकर के पास फतेहपुर में पारा एक बार फिर से माइनस 1 डिग्री पर चला गया। फतेहपुर में रविवार सुबह -1.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। चूरू, सीकर के ग्रामीण इलाकों में भी कई जगह ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो गई। सीकर के फतेहपुर में तीसरे दिन पारा माइनस में दर्ज किया गया है। जयपुर मौसम विभाग ने बताया है कि आज व कल शीतलहर से थोड़ी राहत होगी लेकिन कुछ इलाकों में 17 दिसंबर से एक बार फिर शीतलहर का असर रहेगा। तापमान को देखें तो उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर समेत 11 शहरों में तापमान बहुत कम रहा। आज उदयुपर में धूप खिलने व हवा नहींचलने से थोडी सही राहत है। पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान जालोर और चित्तौड़गढ़ में 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में अधिकतम तापमान 24.8 और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 9.9, भीलवाड़ा में 2.2, उदयपुर में 4, चित्तौड़गढ़ में 3.2, बारां में 4.5, डूंगरपुर में 8.2, करौली 1.2, फतेहपुर माइनस 1.2, फलोदी में 8.8, पाली में 5.8 और बीकानेर में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।इधर, माउंट आबू में बर्फ लगातार मज रही है। न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री दर्ज किया गया। यहां हालात ये है कि कारों की छतों पर बर्फ जम गई। वहीं मैदानी इलाकों में भी सुबह ओस की बूंद जमने लगी है।

Exit mobile version