Site icon 24 News Update

प्रेम प्रसंग में गई जान : किसी और की हो गई थी प्रेमिक, पूर्व प्रेमी ने कर दी दूसरे प्रेमी की निर्मम हत्या, प्रेमिका को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। पाटिया थाना क्षेत्र के गांव गमेती फला बलिचा में एक अज्ञात लाश के प्रकरण का खुलासा करते हुए आज पुलिस ने 2 आरेपियों तथा एक बाल अपचारी को डिटेन कर लिया। मामला प्रेम प्रंसंग से जुडा था जिसमें हत्या करने वाले युवक की प्रेमिका का समाज के सामने छुट्टा होने के बाद किसी अन्य से प्रेम प्रंसंग हो गया। यह बात पुराने प्रेमी को नागरवार गुजरी और उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका के दूसरे प्रेमी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमिका को तीन दिन तक बंधक बना कर रखा, उसके साथ दुष्कर्म किया। यह सनसनीखेज मामला इलेक्शन के दिन हुआ। पुलिस की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए आज मामले का खुलास कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुरयोगेश गोयल ने बताया कि अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व राजीव राहर वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में देवेन्द्र सिंह राव थानाधिकारी, पाटिया के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा गांव गमेती फला बलिचा में एक अज्ञात लाश के प्रकरण का खुलासा करते हुये 2 अभियुक्त को गिरफ्तार एवं एक बाल अपचारी को डिटेन किया जाकर प्रकरण में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की । एसपी ने बताया कि सूचना मिली कि थाना सर्किल में गांव गमेती फला में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है जिस पर देवेन्द्र सिंह राव थानाधिकारी पाटिया मय जाब्ता के रवाना हो गमेती फला पहुंच, आस-पड़ोसियों से अज्ञात लाश के बारे में पूछताछ करने पर लोकेश पिता भूरालाल उम्र 22 साल, निवासी बलवाड़ा, पुलिस थाना सदर, जिला डूंगरपुर होना पाया गया। लाश को मोर्चरी खेरवाड़ा में रखवाया गया व परिजनों को तलब किया गया जिस पर मृतक के भाई सुरज पिता भुरा जी, निवासी अगनीया फला, बलवाडा, जिला डूंगरपुर ने उपस्थित थाना हो रिपोर्ट पेश की। बताया कि 26 अप्रेल को करीब 10 बजे सुबह मासी मनु देवी पत्नी बाबुलाल खराडी निवासी खेडाघाटी का फोन आया और बताया कि आपके भाई लोकेश की अज्ञात बदमाशो ने पत्थर मारकर हत्या कर दी है। नाले में उसका शव पडा है। भाई करीब 2 दिन पुर्व मेरी मासी के वहां मेहमान गया था। मासी ने बताया कि लोकेश बीती रात को हमारे साथ खाना खाकर बाहर आंगन में सोया था। रात को कब उठकर गया मुझे पता ही नही है। भाई की अज्ञात बदमाशो द्वारा हत्या कर दी है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही देवेन्द्र सिंह राव थानाधिकारी पाटिया के नेतृत्व में में गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया उपलब्ध साक्ष्यों का संकलन किया गया तथा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त 1. बलवीर उर्फ प्रवीण गरासिया 2. अश्विन उर्फ अशोक गरासिया निवासियान आगनिया फला, बलवाडा थाना कोतवाली, जिला डूंगरपुर को गिरफ्तार किया गया व 1 अपचारी बालक को डिटेन किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है। पुछताछ में गिरफ्तारशुदा अभियुक्त 1. बलवीर उर्फ प्रवीण गरासिया 2. अशोक उर्फ अश्विन गरासिया व 1 विधि से संघर्षरत बालक ने बताया कि अभियुक्तगण व अपचारी बालक बालक तथा मृतक लोकेश एक ही गांव के हैं व आपस में मित्र थे। परन्तु अभियुक्त अश्विन एक वर्ष पुर्व एक नाबालिक लडकी को अपने घर पर लाया। घर पर समझाईश व दोनो पक्षो के आपस मे बातचीत के बाद नाबालिक लडकी को उसके घर पर भेज दिया गया था। नाबालिक लडकी की आरोपी अश्विन से बातचीत बंद थी। इधर, मृतक लोकेश का उस नाबालिक लडकी से प्रेम प्रसंग हो गया। इस बात की खबर लगने पर नाराजगी को लेकर अभियुक्त अशोक व अशोक के भाई बलवीर व 1 अपचारी बालक ने योजना बनाई।एक ही गांव गमेती फला खेडाघाटी गंगानगर में रिश्तेदारी थी व मृतक के मासी के वहां मेहमान आने की आरोपियों को सूचना मिली तो मर्डर का प्लान बनाया।घात लगाकर हमला किया व युवक की हत्या कर नाबालिक अपहृता को अपने साथ ले जाकर अशोक उर्फ अश्विन ने दुष्कर्म किया। नाबालिग बालिका का मेडिकल करवाया गया है।
पुलिस टीम प्रभारी व सदस्यः-

  1. श्री देवेन्द्र सिंह राव थानाधिकारी पाटिया।
  2. श्री रविन्द्र सिंह हैड कानि’ 27 थाना पाटिया।
  3. श्री श्रवण कुमार कानि. 80 थाना पाटिया।
  4. श्री दानवीर सिंह कानि. 2817 थाना पाटिया।
  5. श्री सुर्यवीर सिंह कानि.06 सीओ कार्यालय ऋषभदेव ।
  6. श्री विरेन्द्र कुमार कानि. 2808 थाना पाटिया।
  7. श्री महेन्द्र सिंह कानि. 439 थाना पाटिया।
  8. श्री दिलीप कुमार कानि. 2755 थाना पाटिया।
  9. श्री महेन्द्र कुमार कानि. 3117 थाना पाटिया।
  10. श्री लोकेश कुमार साईबर सैल उदयपुर।
Exit mobile version