24 न्यूज अपडेट. सलूंबर। आपसी गुटबाजी, अंतर कलह में फंसे दोनें प्रमुख दलों ने खबर लिखे जाने तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। जबकि आज राजस्थान में सात विधानसभाओं में उप चुनाव को लेकर नामांकरण भरने की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह 11 बजे से शुरू हो गई। सलूंबर एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पर्वत सिंह द्वारा फॉर्म जमा किया जा रहा है। टीम को चैंबर में ही तैनात किया गया है। शुक्रवार को दोपहर तक किसी दावेदार ने फार्म जमा नहीं करवाया है । फॉर्म जमा करने के समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रहा। एसडीएम ऑफिस के बाहर भारी पुलिस तैनात किया गया है। रिटर्निंग अधिकारी पर्वत सिंह ने बताया कि विधानसभा के उप चुनाव को लेकर नामांकरण भरने की प्रक्रिया आज शुरू हो गई है। नामांकरण भरने की प्रक्रिया को लेकर पूरे पुख्ता बंदोबस्त किया गया। सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकरण 25 अक्टूबर तक की जाएगी। आदर्श आचार संहिता को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है । जो लगातार क्षेत्र में नजर बनाई हुई है । साथ ही विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं पर सर्विसलेंस टीम द्वारा आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखते हुए वीडियोग्राफी के माध्यम से जांच की जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.