Site icon 24 News Update

प्रभारी सचिव प्रज्ञा केवलरमानी ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक,नवनिर्मित जिला अस्पताल भवन का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर। जनजाति आयुक्त तथा जिले के प्रभारी सचिव प्रज्ञा केवलरमानी ने शनिवार को जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन संबंधी कार्यों के प्रस्ताव अविलंब तैयार कर लिए जाएं और इसके लिए जिला कलेक्टर एवं उच्च स्तर से समन्वय रखा जाए। घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। प्रभारी सचिव ने जिले से संबंधित सभी बजट घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा की और अब तक की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर इनकी नियमित समीक्षा होगी। प्रभारी सचिव ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति और पाइपलाइन संबंधी कार्य, नए जीएसएस बनाने, सड़क निर्माण के निर्माण सहित प्रत्येक बजट घोषणा के मध्यनजर संबंधित विभाग द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जाना और कहा कि जिला स्तर पर भी इनकी नियमित समीक्षा की जाए। प्रत्येक विभाग को टाइम बाउंड लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।

पेयजल वितरण और गुणवत्ता सहित विभिन्न बिंदुओं की हुई समीक्षा !
इस दौरान प्रभारी सचिव ने जिले में पेयजल सप्लाई की स्थिति और पेयजल गुणवत्ता, ट्रांसफॉमर्स और विद्युत सप्लाई की स्थिति के बारे में भी जाना। उन्होंने मौसमी बीमारियों जांच और दवाओं की उपलब्धता, पशु स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस और दवाओं के बारे में जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री पौधारोपण महाभियान के लक्ष्य और इनकी तुलना में अब तक पौधारोपण और भावी कार्ययोजना के बारे में जाना उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा भी की।

क्रियान्वयन के लिए रोडमैप तैयार– जिला कलेक्टर !
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए रोड मैप तैयार किया गया है। प्रत्येक विभागीय अधिकारी को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला और संबंधित विभाग स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इस वर्ष जिले में 50 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए स्थान चिन्हित करते हुए क्रमबद्ध पौधारोपण किया जा रहा है आने वाले समय में इस क्रम को और अधिक गति दी जाएगी और पहल योजना के कैंप द्वारा जिले के प्रत्येक पात्र परिवारों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य भी चल रहा है और उन्होंने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचाव और जागरूकता के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे तथा एंटी लार्वा गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

जिला प्रभारी सचिव ने सोनार माता मंदिर के दर्शन कर की पूजा-अर्चना !
बैठक के पश्चात् जिला प्रभारी सचिव प्रज्ञा केवलरमानी ने दोपहर में जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिर सोनार माता पहुंची तथा वहां मातारानी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की इस दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू एवं एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत साथ में रहे।

नवनिर्मित जिला अस्पताल भवन का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश !
जिला प्रभारी सचिव ने सोनार माता मंदिर दर्शन के पश्चात जिले के बरोड़ा गांव में स्थित नवनिर्मित जिला अस्पताल के भवन का निरीक्षण कर कार्य के प्रगति की जानकारी ली नवनिर्मित जिला अस्पताल के लोकेशन को देखकर प्रभारी सचिव काफी प्रभावित हुई और उन्होंने निर्माण कार्य के प्रति भी संतोष व्यक्त किया निरिक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह रहे उपस्थित
बैठक में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, एसीईओ दिनेश चन्द्र पाटीदार, एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग हेमंत खटीक, डीओआईटी जीवनराम मीणा, सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर,राम रतन खटीक एवीवीएनएल, विवेक कछार पीएचईडी, गोस मोहम्मद कृषि विभाग, पीआरओ पुष्पक मीणा, हेमन्त पंडिया, दीपक कुल्हार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version