24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। प्रदेश के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों सहित क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा प्रारंभिक शिक्षा के स्कूलों में पिछले एक-दो सालों से अधिशेष चल रहे 37 हजार से अधिक शिक्षक कर्मचारियों का इसी माह समायोजन हो जाएगा।शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षा की ओर से प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशक व डीईओ प्रारंभिक तथा माध्यमिक को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर 18 से 25 सितंबर तक सभी प्रकार के अधिशेष कार्मिकों की सूचियां व रिक्त पदों का निर्धारण कर 26 सितंबर को समायोजन आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं।राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने बताया कि पिछले सप्ताह उदयपुर दौरे पर आये शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को
संगठन की ओर से ज्ञापन देकर प्रदेश के 37 हजार अधिशेष शिक्षकों का जल्द समायोजन कराने तथा शिक्षक संवर्ग की चार सत्रों से अटकी पदोन्नतियां कराने की मांग की गई थी। ज्ञापन समस्याओं पर वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जल्द मांग पत्र में शामिल समस्याओं का परीक्षण कर इसी माह में स्कूलों में स्टाफिंग पैटर्न कर अधिशेष चल रहे शिक्षकों का समायोजन कर दिया जाएगा । संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि पिछले दो सालों से शिक्षक की पोस्टिंग एक स्कूल में, कार्य व्यवस्था में दूसरे स्कूल में लगा रखा था और वेतन अन्य स्कूलों से उठाया जा रहा था। शिक्षा मंत्री की पहल पर अधिशेष चल रहे कार्मिकों के समायोजन से शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान होने के साथ उनका समयबद्ध रिकॉर्ड संधारण हो सकेगा वहीं स्कूलों में छात्र-छात्राओं शिक्षण व्यवस्था भी दुरुस्त होगी
प्रदेश के स्कूलों में अधिशेष चल रहे 37 हजार शिक्षकों का इसी महीने होगा समायोजन, विभाग ने किये दिशा निर्देश जारी 18 से 25 तक सूची तैयार 26 को पोस्टिंग आर्डर होंगे जारी, राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने फैसले का स्वागत किया।

Advertisements
