Advertisements
उदयपुर। अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। प्रताप नगर थाना इलाके में हाईवे पर यह घटना हुई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवएमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंपा गया है। मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की शुरू कर दी गई है।
युवक की हुई पहचान
इधर, इस खबर में अपडेट आया है कि जानकारी अनुसार भीलवाड़ा बस्ती मूणवास (कैलाशपुरी) निवासी देवीलाल (39) पुत्र नारूलाल बुधवार को किसी काम से बाइक पर आरटीओ जा रहा था। तभी प्रतापनगर क्षेत्र में सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक सिर के बल जमीन पर गिरा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। युवक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई है।

