Site icon 24 News Update

प्रतापगढ़ में साइबर थाना पुलिस की कार्रवाई : 14.07 लाख रुपए की साइबर ठगी में तीन आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update जयपुर 31 मार्च। प्रतापगढ़ जिले की साइबर थाना पुलिस ने महिला को ऑनलाइन होटल व रिसॉर्ट को रेटिंग देने का टास्क दे झांसे में लेकर 14.07 लाख रुपये की साईबर ठगी के तीन आरोपियों कौशल कुमार प्रजापत पुत्र सुखलाल (25) निवासी कनबा थाना बिछीवाड़ा, कमलेश कुमार घाटिया पुत्र रामा मीणा निवासी टेगरवाडा थाना बिछीवाड़ा एवं राहुल गमेती पुत्र कांतिलाल निवासी कुशालमगरी थाना कोतवाली जिला डूंगरपुर को गिरफ्तार किया है। एसपी विनोद कुमार बंसल ने बताया कि एक महिला द्वारा साइबर थाना पर रिपोर्ट उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया जिसमें पार्ट टाइम और फुल टाइम नौकरी का ऑफर दिया गया। पार्ट टाइम काम में आरोपियों ने ऑनलाइन होटल व रिसोर्ट को रेटिंग देने का टास्क देकर शुरुआत में एक हजार फिर 5 हजार रुपये खाते में जमा कराये। जिनकी एवज में टास्क पूरा करने पर 1300 और 7800 रिटर्न खाते में मिले। उसके बाद आरोपियों ने मिसगाइडेंस कर 14 लाख 7960 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा साईबर ठगी की। साइबर टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला के खाते से ट्रांसफर की गई रकम की साइबर पुलिस पोर्टल 1930 पर शिकायत दर्ज करवा लाभांवित खाते फ्रीज करवाए गए। जिसमें ठगी की रकम में से 949889 रुपए वापस महिला को रिफंड करवाए गए। साइबर ठगी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी बंसल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह व सीओ गजेंद्र सिंह राव के सुपरविजन एवं एसएचओ साइबर थाना हरि सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा लाभान्वित बैंक खातों के स्टेटमेंट व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर रविवार को डूंगरपुर निवासी आरोपी कौशल कुमार प्रजापत, कमलेश घाटिया एवं राहुल गमेती को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मामले में इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में साइबर थाना से एसएचओ हरि सिंह, एएसआई कमलेश कुमार, कांस्टेबल दशरथ कुमार, विनोद, रमेश चंद्र, महिला कांस्टेबल मिराज कुंवर, कांस्टेबल ड्राइवर लक्ष्मण सिंह, साइबर सेल से एएसआई प्रताप सिंह, कांस्टेबल रमेश चंद्र, महावीर, महिला कांस्टेबल ऋतुराज एवं पुलिस लाइन से हेड कांस्टेबल हरिओम शामिल थे।

Exit mobile version