Advertisements
उदयपुर। चावंड के चामुंडा माता मंदिर के सामने कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सभा होने जा रही है। शाम को 6 बजे से साइलेंट पीरियड शुरू हो जाएगा जिसके बाद सभाएं नहीं हो सकेंगी। इससे पहले सीएम के आने से भाजपा में नए उत्साह का संचार होगा। कांग्रेस की ओर से प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने आज जो जोश दिखाते हुए मुद्दे उठाए हैं व आरोप लगाए हैं उनका जवाब देने का भी अवसर मिलेगा। सीएम भजनलाल शर्मा दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम चौरासी के कुआं में भी सभा करेंगे।

