24 न्यूज अपडेट, चित्तौड़गढ़। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 23 जुलाई (बुधवार) को चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वे जिले में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे तथा आमजन को संबोधित भी करेंगे। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री शर्मा सुबह 11ः30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा रवाना होंगे और दोपहर 12ः20 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे 12ः25 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 12ः45 बजे निम्बाहेड़ा कॉलेज ग्राउंड स्थित हैलीपैड पर उतरेंगे।
हैलीपैड से मुख्यमंत्री 12ः50 बजे कार द्वारा रवाना होकर 12ः55 बजे निम्बाहेड़ा कृषि मंडी प्रांगण पहुंचेंगे। वहां दोपहर 1ः00 से 1ः50 बजे तक आयोजित समारोह में वे जिले की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 1ः50 बजे कृषि मंडी से रवाना होकर 1ः55 बजे कॉलेज ग्राउंड स्थित हैलीपैड पहुंचेंगे और वहां से 2ः00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2ः20 बजे उदयपुर एयरपोर्ट लौटेंगे।
कल उदयपुर आकर निम्बाहेड़ा जाएंगे सीएम भजनलाल

Advertisements
