भीलवाड़ा। पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने 4 अप्रैल को अपने घर में सुसाइड कर लिया था। धाकड़ कांग्रेस नेता और मांडलगढ़ भीलवाड़ा से विधायक भी रहे थे। अब उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों को लेकर यह खुलासा हुआ है कि पूर्व विधायक की मौत फंदा लगाने से हुई थी। घटना के बाद से यह बताया जा रहा था कि हाथों की नसें कटने के कारण अधिक मात्रा में निकले खून से धाकड़ की मृत्यु हो गईं। तब घटना स्थल पर एक खून से सनी ब्लेड भी मिली थी। कमरे में पंखे से लटका एक फंदा भी था। सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज ने बताया कि मामले पर कुछ कहना फिलहाल थोड़ी जल्दबाजी होगी। पुलिस अब मौके के वीडियो सीसीटीवी फुटेज व अन्य बिन्दुओं के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा। मेडिकल बोर्ड से पूर्व विधायक का पोस्टमॉर्टम करवाया गया था। डॉक्टर के मुताबिक पोस्टमॉर्टम में पूर्व विधायक की मौत का कारण फांसी का फंदा लगाने से दम घुटना बताया गया है। धाकड़ की मौत के बाद के एक फोटो में भी फांसी खाने के निशान दिख रहे हैं। तब भी कहा जा रहा था कि कहीं फंदा लगाकर तो जान नहीं दे दी। परिवार के सूत्रों के अनुसार घटना से तीन दिन पहले भी विवेक की पत्नी और बहन से बहस हुई थी। इसी गृह कलेश के चलते सुसाइड से पहले उन्होंने हाथ की नसें काट ली और दूसरे रूम में चले गए।रूम में आने के बाद विवेक ने साफे से पंखे पर फंदा बनाकर मौत का गले लगाने का प्रयास किया।लेकिन वह नीचे गिर गए। इसके बाद जब वह कमरे से बाहर नहीं आए तो पत्नी उठाने पहुंची। पत्नी को विवेक फर्श पर अचेत मिले व खून बह रहा था। पड़ोसियों की मदद से विवेक को महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मर्डर मिस्ट्री की भी आ रही बात
पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से जांच हो रही है। परिजनों से झगड़ा होना, सारी संपत्ति केवल पिता के नाम करना और यदि सुसाइड फांसी से हुआ है तो शव को किस प्रकार से और किसने उतारा आदिएंगल से जांच की जा रही है। विवेक पिता के कमरे के साथ वाले कमरे में ही सोए थे, ऐसे में पिता को घटना की कोई जानकारी नहीं होना सहित अन्य सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि मामले में हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ, फंदा लगाने से हुई थी पूर्व विधायक धाकड़ की मौत

Advertisements
