24 न्यूज अपडेट उदयपुर, 19 जुलाई। सामाजिक संस्था प्रेक्षा वरिष्ठ नागरिक संघ की बैठक शुक्रवार को मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर फत्तावत ने आगामी 2 वर्षों के लिए मोतीलाल पोरवाल को अध्यक्ष व रतन महनोत को महामंत्री मनोनीत किया। नव मनोनित अध्यक्ष मोतीलाल पोरवाल ने अपनी कार्य समिति में हुकुमराज मेहता व ओम प्रकाश खोखावत को उपाध्यक्ष, शंभुलाल जैन व जीतेन्द्र धाकड़ को मंत्री, नरेन्द्र नागोरी को कोषाध्यक्ष तथा अशोक लोढ़ा को संगठन मंत्री के रूप में नामों की घोषणा की। बैठक का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष राजमल चपलोत ने शब्दों द्वारा स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पोरवाल ने आगामी कार्यक्रमों के रूप में 3 अगस्त को पद स्थापना समारोह व स्नेह मिलन समारोह की घोषणा की। आभार मंत्री शंभुलाल जैन द्वारा तथा बैठक का संचालन रतन महनोत ने किया।
पोरवाल अध्यक्ष, महनोत महामंत्री मनोनीत, प्रेक्षा वरिष्ठ नागरिक संघ की बैठक सम्पन्न

Advertisements
