24 न्यूज अपडेट. जयपुर। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की नर्सिंग सेमेस्टर इंटरनल परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना ने राज्य के शिक्षा क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। जयपुर कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने इस गंभीर मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक विश्वविद्यालय के परीक्षा अनुभाग में सहायक रजिस्ट्रार का निजी सहायक और दूसरा जयपुर के पिंक सिटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग का कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल है।
कैसे हुआ पेपर लीक?
पुलिस जांच में पता चला कि आरयूएचएस के सहायक रजिस्ट्रार के पीए जितेंद्र सिंह शेखावत ने परीक्षा के प्रश्नपत्र के कुछ सवालों को अपने हाथ से लिखकर एक कागज पर नोट किया। इसके बाद उसने यह कागज दीपक सिंह शेखावत नामक कंप्यूटर ऑपरेटर को दिया, जो जयपुर के सिरसी रोड स्थित पिंक सिटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में काम करता था। दीपक ने इस पेपर की प्रतियां छात्रों तक पहुंचाई और पैसे लेकर उन्हें बेचा।
कितने छात्रों तक पहुंचा पेपर?
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि लगभग 30 से 35 छात्रों तक यह पेपर बेचा गया था। इन छात्रों को परीक्षा से पहले ही संभावित सवालों की जानकारी दे दी गई थी। यह पेपर मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (डब्फे) से अलग था और पूरी तरह डिस्क्रिप्टिव सवालों पर आधारित था।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस टीम ने तकनीकी इनपुट के आधार पर शुक्रवार शाम करीब चार बजे छापेमारी कर दोनों आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। इस ऑपरेशन में साइबर थाने के एएसआई भोजराज सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद, संजय कुमार डांगी और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी
दोनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में और कितने लोग शामिल हो सकते हैं। साथ ही जिन छात्रों ने यह पेपर खरीदा था, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
परीक्षा रद्द करने का निर्णय
कार्यवाहक कुलपति डॉ. धनंजय अग्रवाल ने बताया कि नर्सिंग कोर्स के फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 23, 24 और 25 जनवरी को आयोजित की गई थीं। 24 और 25 जनवरी की परीक्षा की गोपनीयता भंग होने की शिकायत मिली थी। प्रारंभिक जांच में पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीनों दिनों की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया।
रद्द की गई परीक्षाएं
नर्सिंग डिग्री के तीनों सेमेस्टर की निम्नलिखित विषयों की परीक्षाएं रद्द कर दी गईंः
प्रथम सेमेस्टरः एनाटॉमी और साइकोलॉजी
द्वितीय सेमेस्टरः बायोकेमिस्ट्री, न्यूट्रिशन एंड डाइटिशियन
तृतीय सेमेस्टरः माइक्रोबायोलॉजी एंड इंफेक्शन कंट्रोल इंक्लूडिंग सेफ्टी
विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली पर सवाल
इस घटना ने विश्वविद्यालय प्रशासन और परीक्षा सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पेपर लीक जैसे मामलों को रोकने के लिए परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यावश्यक हो गया है।
पेपर लीक में रजिस्ट्रार का निजी सहायक और निजी कॉलेज का कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, कागज पर नोट करके किया था पेपर आउट

Advertisements
