Site icon 24 News Update

पेंशन लेने गया बुजुर्ग पानी के तेज बहाव में बहा, मौत

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। पानरवा थाना क्षेत्र के मांडवा सड़क मार्ग पर एक बुजुर्ग की पानी में डूबने से मौत हो गई। सड़क पर तेज बहाव से पानी बह रहा था। बुजुर्ग का बैलेंस बिगड़ गया और पानी में बह गया। उनका शव एक दिन बाद शुक्रवार सुबह मिला। ुलिस के अनुसार- बुजुर्ग की पहचान पानरवा केवड़ी निवासी रूपा गरासिया (70) के रूप में हुई है। बुजुर्ग बैंक से वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए गया था। लौटते वक्त मार्ग पर पानी का बहाव ज्यादा तेज हो गया। उन्होंने सड़क पार करने की कोशिश की लेकिन पानी के तेज बहाव में बह गए। बुजुर्ग के देर शाम तक घर नहीं आने पर परिवार को चिंता सताने लगी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार सुबह बुजुर्ग का शव गणेशघाटी पूल के किनारे मिला।
दो साल में दो टीचर सहित बुजुर्ग की मौत
बारिश होते ही रपट से लगातार पानी बहता है व ज्यादा बारिश से बहाव तेज हो जाता है। इस कारण गुजरना नामुमकिन है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो साल में दो शिक्षक कमला शंकर गरासिया और वैसात गरासिया की इसी रपट को पार करते समय बहने से मौत हो गई थी। पानरवा के केवड़ी, मांडवा और उपला मांडवा गांव के करीब 3000 लोगों इस रपट को पार कर जाना पड़ता है।

Exit mobile version