नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बैठक लेकर जनसमस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश
24 News Update नाथद्वारा। नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने नगर की प्रमुख समस्याओं के समाधान को लेकर आरटीडीसी स्थित सभागार में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की। इस बैठक में विद्युत विभाग (AVVNL), लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHED), बाघेरी परियोजना, RUIDP और नाथद्वारा नगर पालिका आयुक्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक ने बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि पिछली सरकार ने जनसमस्याओं विशेषतः पेयजल संकट को लेकर कोई समाधान परक दृष्टिकोण नहीं अपनाया, जिसके चलते आज भी आमजन परेशान हैं। उन्होंने बताया कि जलापूर्ति की व्यवस्था मुख्यतः बिजली आपूर्ति पर निर्भर है, लेकिन खुले तारों की वजह से बिजली बाधित हो जाती है, जिससे पानी की आपूर्ति रुक जाती है।
इस समस्या की जड़ में जाकर विधायक ने समाधान के लिए अधिकारियों से चर्चा की और निर्देश दिया कि नाथद्वारा में अंडरग्राउंड केबलिंग की योजना बनाई जाए ताकि बार-बार की बाधाओं से छुटकारा मिल सके। इस पर SE (AVVNL) ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर अंडरग्राउंड केबलिंग की विस्तृत योजना प्रस्तुत की जाएगी और आगामी दिनों में इस योजना को पूर्ण करने की योजना बनाई जाएगी।
बाघेरी जल परियोजना को लेकर पाया गया कि पानी की टंकिया माँग के अनुसार नहीं भरी जा रही है, विधायक श्री मेवाड़ ने XEN को निर्देशित किया कि सभी पानी की टंकियों को उनकी माँग के अनुसार भराव सुनिश्चित किया जाए ताकि वास्तविक स्थिति का आकलन हो सके। यदि इसके बाद भी जल की कमी रहती है, तो उसकी पूर्ति हेतु वैकल्पिक योजना बनाई जा सके।
इसके अतिरिक्त, बैठक में गत निर्देशों की समीक्षा करते हुए विधायक ने कहा कि सभी विभाग पारदर्शी एवं परिणामकारी कार्य प्रणाली अपनाए ताकि जन विश्वास बना रहे।
नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बैठक लेकर जनसमस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश
माननीय विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ द्वारा दिनांक 17 जून 2025 को नाथद्वारा स्थित आरटीडीसी में नगर पालिका, RUIDP, AVVNL और PHED के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर से संबंधित जनसुविधाओं और समस्याओं पर व्यापक चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक के उपरांत नगर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं का स्थल पर जाकर निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान सिंहाड़ तालाब के पास स्थापित किए जा रहे एसटीपी प्लांट की कार्य प्रगति का जायजा लिया गया और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात नगर में संचालित कांजी हाउस का निरीक्षण कर वहां पशुओं की देखभाल, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक सुधार हेतु निर्देश जारी किए गए।
साथ ही, RUIDP द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में क्रियान्वित 24 घंटे जलापूर्ति लाइन योजना का भी स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों से योजना की वर्तमान स्थिति और कार्य प्रगति की जानकारी ली गई। इस पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य नगर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर उनकी गति को और अधिक तीव्र करना तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था।
बैठक में विद्युत कटौती को लेकर समस्याएं सामने आने पर एसई भवानी शंकर शर्मा को समाधान के निर्देश दिए। इस पर विधायक ने अंडर ग्राउंड इलेक्ट्रिसिटी वायरिंग को लेकर समाधान करने के निर्देश दिए। इस पर एसई ने कहा कि 15 दिन में प्लान बना कर प्रस्तुत करेंगे। बाघेरी एक्सईएन को निर्देश दिए कि क्षमता अनुसार प्रत्येक गाँव तक पानी पहुंचे और सभी टंकियाँ समय से भरे। गत बैठक में दिए निर्देशों की भी समीक्षा की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.