24 न्यूज अपडेट, स्टेट डेस्क। एएसआई भर्ती परीक्षा सरकार ने निरस्त तो नहीं की है लेकिन इसे लेकर इतनी सारी कहानियां सामने आ चुकी है कि अगर ईमानदारी से सभी परीक्षाओं की जांच करवाई जाए तो सिस्टम किताना खेखला है व इसकी हर शाख पर नकलची उल्लू बैठा है यह सामने आने में देर नहीं लगेगी। बहरहाल, अब पीडब्ल्यूडी के जेईएन साहब पकडे गए हैं जिन्होंने अपने बेटे को पेपर दिलवया और उसने 59वीं रैंक हासिल कर ली। एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के मामले में बारां में पीडब्ल्यूडी में पदस्थ एक जेईएन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के लिए आरोपी को 20 दिसंबर तक रिमांड पर लिया है। एटीएस व एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि बारां पीडब्ल्यूडी का जेईएन (विद्युत) झोटवाड़ा, जयपुर निवासी सिद्धार्थ यादव पुत्र राजेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। सिद्धार्थ का चयन उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में 59वीं रैंक पर हुआ था। आरोपी को एसओजी ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 20 दिसबंर तक रिमांड पर भेजा है। एसओजी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी जेईएन का पिता राजेंद्र कुमार यादव जयपुर के खातीपुरा स्थित मेजर दिग्विजय सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में साल 2001 से टीचर था। वह 20 अगस्त 2011 से परीक्षा सह प्रभारी व बाद में वर्ष 2022 से परीक्षा प्रभारी का काम देखता था। राजेंद्र कुमार यादव का एक जानकार राजेश खंडेलवाल रविंद्र बाल भारती सीनियर सैकंड्री स्कूल शांतिनगर, हसनपुरा, जयपुर में एकाउंटेंट है। यूनिक भाम्बू उर्फ पंकज चौधरी, शिवरतन मोट व राजेश खंडेलवाल ने मिलकर उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 का पेपर लीक किया था। तब राजेंद्र कुमार यादव ने गैंग के सदस्यों यूनिक भाम्बू उर्फ पंकज चौधरी, जगदीश विश्नोई व शिवरत्न मोट से मिलीभगत कर खुद के बेटे सिद्धार्थ यादव को उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 का सॉल्वड पेपर उसकी परीक्षा 15 सितंबर 2021 से पूर्व पढ़ाया था। आरोपी जेईएन के पिता राजेंद्र कुमार यादव को भी यह पता था कि उसका पुत्र सिद्धार्थ गलत तरीके से उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 में चयनित हुआ है। ऐसे में उसने अपने बेटे सिद्धार्थ को उप निरीक्षक के पद पर आरपीए में ज्वाइन नहीं करने दिया। सिद्धार्थ फरवरी 2024 से मई 2024 तक करीब 83 दिन तक ड्यूटी से नदारद हो गया। बाद में उसने बारां ड्यूटी में ज्वाइनिंग दी थी।एसओजी की टीम ने 16 दिसंबर को उसे बारां से डिटेन कर गिरफ्तार किया है। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से 20 तक पीसी रिमांड पर भेजा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.